प्रश्न 1 . सही विकल्प चुनिए :
(i) आय-व्यय खाते से ज्ञात होता है -
(अ) सकल लाभ
(ब) शुद्ध लाभ
(स) आधिक्य या कमी
(द) नगद शेष
(ii) अंशों का हरण करते समय अंश पूंजी को नामे किया जाता है -
(अ) अंकित मूल्य से
(ब) मांगी गई राशि से
(स) चुकाया गया मूल्य से
(द) निर्गमित मूल्य से
(iii) साझेदारी का अनिवार्य अंग है -
(अ) हानि को बाँटना
(ब) हानि तथा लाभ दोनों को बाँटना
(स) लाभों को बाँटना
(द) संपत्तियों को बाँटना
(iv) रोकड़ प्रवाह विवरण संबंधित है -
(अ) लेखांकन प्रमाप-3 से
(ब) लेखांकन प्रमाप-6 से
(स) लेखांकन प्रमाप-9 से
(द) लेखांकन प्रमाप-12 से
v) निम्न में से कौन सा वित्तीय विवरणों के विश्लेषण का उपकरण नहीं है?
(अ) तलपट
(ब) तुलनात्मक विवरण
(स) अनुपात विश्लेषण
(द) समाकार विवरण
(vi) ख्याति -
(अ) एक चल सम्पत्ति है|
(ब) एक स्थायी सम्पत्ति है|
(स) एक मूर्त सम्पत्ति है|
(द) एक कृत्रिम सम्पत्ति है|
Answer:
(i) (स) आधिक्य या कमी
(ii) (स) चुकाया गया मूल्य से
(iii) (स) लाभों को बाँटना
(iv) (ब) लेखांकन प्रमाप-6 से
(v) (स) अनुपात विश्लेषण
(vi) (ब) एक स्थायी सम्पत्ति है
प्रश्न 2 . रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए :
(i) अयाचित लाभांश जमा पक्ष में दर्शाया जाता है ।
(ii) अनुपात विश्लेषण दो मदों के मध्य वित्तीय विवरण संबंध को अभिव्यक्त करता है ।
(iii) ऋणपत्र, ऋण का एक लिखित प्रमाण है ।
(iv) अंशों का हरण करने से पूर्व उसकी सूचना देना जरूरी अंशधारी है ।
(v) प्रतिभूति प्रीमियम विनियोग प्रकृति का लाभ है ।
(vi) प्राप्ति-भुगतान खाता गैर व्यवहारों का सारांश है ।
(vii) आय-व्यय खाता एक नाममात्र खाता है ।
Answer:
(i) जमा
(ii) वित्तीय विवरण
(iii) प्रमाण
(iv) जरूरी अंशधारी
(v) विनियोग
(vi) गैर
(vii) नाममात्र
प्रश्न 4 . एक शब्द / वाक्य में उत्तर दीजिए :
(i) आय-व्यय खाता किस खाते की सहायता से बनाया जाता है?
उत्तर => प्राप्ति भुगतान
(ii) कंपनी के लाभ हानि को अनुसूची के अनुसार कौन से शीर्षक में दिखाया जाता है?
उत्तर => 3 तीन
(iii) कुल लागत, कुल विक्रय के बराबर कहाँ होती है?
उत्तर => लाभ
(iv) ऋणपत्र का प्रतिफल क्या कहलाता है ?
उत्तर => ब्याज (लाभांश)
(v) पुराने और नये अनुपात का अंतर क्या कहलाता है ?
उत्तर => ब्याज का अनुपात
(vi) ख्याति के मूल्यांकन का आधार क्या है ?
उत्तर => ब्याज का अनुपात
(vii) कौन सी ख्याति हमेशा बदलती रहती है ?
उत्तर => चूहे के स्वभाव वाली
Answer:
(i) प्राप्ति भुगतान
(ii) 3
(iii) लाभ
(iv) ब्याज (लाभांश)
(v) ब्याज का अनुपात
(vi) ब्याज का अनुपात
(vii) चूहे के स्वभाव वाली
प्रश्न 5 . सत्य / असत्य लिखिए :
(i) कंपनी के चिट्ठे में अधिकृत पूंजी को दर्शन की आवश्यकता नहीं होती है ।
असत्य
(ii) वित्तीय विश्लेषण केवल लेनदारों द्वारा प्रयोग में लाए जाते हैं ।
असत्य
(iii) तुलनात्मक विवरण क्षैतिज विश्लेषण का एक रूप है ।
सत्य
(iv बंधक ऋणपत्र सुरक्षित ऋणपत्र कहलाते हैं।
सत्य
(v) अंशों के समर्पण का अधिकार अंशधारी का होता है ।
असत्य
(vi) साझेदारी अनुबंध सदैव लिखित होता है ।
असत्य
Answer:
(i) असत्य
(ii) असत्य
(iii) सत्य
(iv) सत्य
(v) असत्य
(vi) असत्य