गुरुवार, 28 अप्रैल 2022

केसे देखें अपना result और कितने number पर पास होगे

 MP BOARD 10th and 12th Results 2022: ऐसे चेक करें पर‍िणाम


1. पर‍िणाम (Madhya Pradesh Board class 10th and 12th exam results 2022) देखने  के लिए विद्यर्थी mpresults.nic.in या mpbse.nic.in site पर जाएं.





2. अपना रोल नंबर और आवेदन  number डाले और submit पर क्लिक करें। 





3. Mobile स्‍क्रीन पर पर‍िणाम (MP Board 10th, 12th results) आ जाएगा.



4.  परीक्षा परीणाम ( MP Board 10th & 12th ) डाउनलोड करें या उसका प्रिंटआउट लें.


 उत्तीर्ण होने के लिए कितने अंक चाहिए? 

 विद्यर्थी को  उत्तीर्ण होने के लिए हर व‍िषय में कम से 30 अंक एवं कुल मिलाकर 33 प्रतिशत अंक चाहिए. किसी व‍िषय में असफल होने वाले छात्रों को कंपार्टमेंटल परीक्षा का मौका द‍िया जाएगा.

बुधवार, 27 अप्रैल 2022

MP board 10th & 12th result date & chack

 माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी, हायर सेकेण्डरी (व्यावसायिक), विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डी.पी.एस.ई.), शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि मुख्य परीक्षा 2022 के परीक्षा परिणाम दिनांक 29 अप्रैल 2022 को दोपहर1.00 बजे घोषित किये जा रहे है। मण्डल द्वारा विभिन्न पोर्टल के माध्यम से परीक्षा परिणाम ज्ञात करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। वेबसाइट जिन पर परिणाम उपलब्ध रहेगा : इन website पर आप आसानी से अपना result देख सकते है। 

www.mpresults.ic.in 

https://mpbse.mponline.gov.in 

www.mpbse.nic.in

www.jagranjosh.com 

www.news18.com 

www.hindi.news18.com

 www.livehindustan.com 

www.hindustantimes.com 

https://www.fastresult.in

 www.examresults.net 

www.examresults.net/mp



MOBILE APPS पर परिणाम प्राप्त करने के लिए :

Google Play Store से MPBSE MOBILE App और MP Mobile App Dowload करके Know Your Result का चयन करने के बाद अपना अनुक्रमांक (Roll Number) तथा आवेदन क्रमांक प्रविष्ट (submit) कर परीक्षा परिणाम ज्ञात करें।



शुक्रवार, 22 अप्रैल 2022

MP board result chack

 जल्दी ही mp board 10वी और 12वी 

का रिजल्ट घोषित करने वाली है । यह रिजल्ट आप इस websites पर जाके देख सकते हैं।

www.mpresults.ic.in 

https://mpbse.mponline.gov.in 

www.mpbse.nic.in

 www.jagranjosh.com

 www.news18.com

 www.hindi.news18.com 

www.livehindustan.com 

www.hindustantimes.com 

https://www.fastresult.in 

www.examresults.net 

www.examresults.net/mp


ऊपर बताई गई साइट के माध्यम से आप बहुत आसानी से सिर्फ अपना रोल नम्बर डालके result chack कर सकते हे ।



 

जीवनी एवं आत्मकथा में अंतर

जीवनी तथा आत्मकथा में अंतर बताइए।


उत्तर- जीवनी- जीवनी या जीवन चरित्र व्यक्ति के जीवन का लिखित वृतान्त होता है। इसमें किसी महान् व्यक्ति के जीवन का समग्र चित्रण किया जाता है। 


आत्मकथा- आत्मकथा किसी व्यक्ति की स्वयं लिखित जीवनगाथा है। इसमें लेखक, आत्म परीक्षण एवं आत्म परिष्कार करना चाहता है। वह अपने अनुभवों को दुनिया के लोगों को बांटना चाहता है।



Note : -  इस तरह से अंतर लिखने में यदि आपका 4 नंबर का प्रश्न है और आपको 3 प्वाइंट याद है तो आप इसी तरह से लिखे क्युकी 1 प्वाइंट काम लिखने पर भी आपको पूरे 4 नंबर मिलेगे ।


रविवार, 17 अप्रैल 2022

12th mp board account paper solution 2022

प्रश्न 1 . सही विकल्प चुनिए :


 

(i) आय-व्यय खाते से ज्ञात होता है -


(अ) सकल लाभ


(ब) शुद्ध लाभ


(स) आधिक्य या कमी


(द) नगद शेष


 


(ii) अंशों का हरण करते समय अंश पूंजी को नामे किया जाता है -


(अ) अंकित मूल्य से


(ब) मांगी गई राशि से


(स) चुकाया गया मूल्य से


(द) निर्गमित मूल्य से


 


(iii) साझेदारी का अनिवार्य अंग है -


(अ) हानि को बाँटना


(ब) हानि तथा लाभ दोनों को बाँटना


(स) लाभों को बाँटना


(द) संपत्तियों को बाँटना


 


(iv) रोकड़ प्रवाह विवरण संबंधित है -


(अ) लेखांकन प्रमाप-3 से


(ब) लेखांकन प्रमाप-6 से


(स) लेखांकन प्रमाप-9 से


(द) लेखांकन प्रमाप-12 से


 


v) निम्न में से कौन सा वित्तीय विवरणों के विश्लेषण का उपकरण नहीं है?

(अ) तलपट


(ब) तुलनात्मक विवरण


(स) अनुपात विश्लेषण


(द) समाकार विवरण


 


(vi) ख्याति -


(अ) एक चल सम्पत्ति है|


(ब) एक स्थायी सम्पत्ति है|


(स) एक मूर्त सम्पत्ति है|


(द) एक कृत्रिम सम्पत्ति है|


 


Answer:


(i) (स) आधिक्य या कमी


(ii) (स) चुकाया गया मूल्य से


(iii) (स) लाभों को बाँटना


(iv) (ब) लेखांकन प्रमाप-6 से


(v) (स) अनुपात विश्लेषण


(vi) (ब) एक स्थायी सम्पत्ति है


प्रश्न 2 . रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए :


(i) अयाचित लाभांश जमा पक्ष में दर्शाया जाता है ।


(ii) अनुपात विश्लेषण दो मदों के मध्य वित्तीय विवरण  संबंध को अभिव्यक्त करता है ।


(iii) ऋणपत्र, ऋण का एक लिखित प्रमाण है ।


(iv) अंशों का हरण करने से पूर्व उसकी सूचना देना जरूरी अंशधारी है ।


(v) प्रतिभूति प्रीमियम विनियोग प्रकृति का लाभ है ।


(vi) प्राप्ति-भुगतान खाता गैर व्यवहारों का सारांश है ।


(vii) आय-व्यय खाता एक नाममात्र खाता है ।


 


Answer:


(i) जमा


(ii) वित्तीय विवरण


(iii) प्रमाण


(iv) जरूरी अंशधारी


(v) विनियोग


(vi) गैर


(vii) नाममात्र


प्रश्न 4 . एक शब्द / वाक्य में उत्तर दीजिए :


(i) आय-व्यय खाता किस खाते की सहायता से बनाया जाता है?

उत्तर => प्राप्ति भुगतान

(ii) कंपनी के लाभ हानि को अनुसूची के अनुसार कौन से शीर्षक में दिखाया जाता है?

उत्तर =>  3 तीन

(iii) कुल लागत, कुल विक्रय के बराबर कहाँ होती है?

उत्तर => लाभ

(iv) ऋणपत्र का प्रतिफल क्या कहलाता है ?

उत्तर => ब्याज (लाभांश)

(v) पुराने और नये अनुपात का अंतर क्या कहलाता है ?

उत्तर => ब्याज का अनुपात

(vi) ख्याति के मूल्यांकन का आधार क्या है ?

उत्तर => ब्याज का अनुपात

(vii) कौन सी ख्याति हमेशा बदलती रहती है ?

उत्तर => चूहे के स्वभाव वाली

 


Answer:


(i) प्राप्ति भुगतान


(ii) 3


(iii) लाभ  


(iv) ब्याज (लाभांश)


(v) ब्याज का अनुपात


(vi) ब्याज का अनुपात


(vii) चूहे के स्वभाव वाली


प्रश्न 5 . सत्य / असत्य लिखिए :


(i) कंपनी के चिट्ठे में अधिकृत पूंजी को दर्शन की आवश्यकता नहीं होती है ।

असत्य

(ii) वित्तीय विश्लेषण केवल लेनदारों द्वारा प्रयोग में लाए जाते हैं ।

असत्य

(iii) तुलनात्मक विवरण क्षैतिज विश्लेषण का एक रूप है ।

सत्य

(iv बंधक ऋणपत्र सुरक्षित ऋणपत्र कहलाते हैं।

सत्य

(v) अंशों के समर्पण का अधिकार अंशधारी का होता है ।

असत्य

(vi) साझेदारी अनुबंध सदैव लिखित होता है ।

असत्य

 


Answer:


(i) असत्य


(ii) असत्य


(iii) सत्य


(iv) सत्य


(v) असत्य


(vi) असत्य

केसे देखें अपना result और कितने number पर पास होगे

 MP BOARD 10th and 12th Results 2022: ऐसे चेक करें पर‍िणाम 1. पर‍िणाम (Madhya Pradesh Board class 10th and 12th exam results 2022) देखने  के...