लेखांकन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
लेखांकन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 17 अप्रैल 2022

12th mp board account paper solution 2022

प्रश्न 1 . सही विकल्प चुनिए :


 

(i) आय-व्यय खाते से ज्ञात होता है -


(अ) सकल लाभ


(ब) शुद्ध लाभ


(स) आधिक्य या कमी


(द) नगद शेष


 


(ii) अंशों का हरण करते समय अंश पूंजी को नामे किया जाता है -


(अ) अंकित मूल्य से


(ब) मांगी गई राशि से


(स) चुकाया गया मूल्य से


(द) निर्गमित मूल्य से


 


(iii) साझेदारी का अनिवार्य अंग है -


(अ) हानि को बाँटना


(ब) हानि तथा लाभ दोनों को बाँटना


(स) लाभों को बाँटना


(द) संपत्तियों को बाँटना


 


(iv) रोकड़ प्रवाह विवरण संबंधित है -


(अ) लेखांकन प्रमाप-3 से


(ब) लेखांकन प्रमाप-6 से


(स) लेखांकन प्रमाप-9 से


(द) लेखांकन प्रमाप-12 से


 


v) निम्न में से कौन सा वित्तीय विवरणों के विश्लेषण का उपकरण नहीं है?

(अ) तलपट


(ब) तुलनात्मक विवरण


(स) अनुपात विश्लेषण


(द) समाकार विवरण


 


(vi) ख्याति -


(अ) एक चल सम्पत्ति है|


(ब) एक स्थायी सम्पत्ति है|


(स) एक मूर्त सम्पत्ति है|


(द) एक कृत्रिम सम्पत्ति है|


 


Answer:


(i) (स) आधिक्य या कमी


(ii) (स) चुकाया गया मूल्य से


(iii) (स) लाभों को बाँटना


(iv) (ब) लेखांकन प्रमाप-6 से


(v) (स) अनुपात विश्लेषण


(vi) (ब) एक स्थायी सम्पत्ति है


प्रश्न 2 . रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए :


(i) अयाचित लाभांश जमा पक्ष में दर्शाया जाता है ।


(ii) अनुपात विश्लेषण दो मदों के मध्य वित्तीय विवरण  संबंध को अभिव्यक्त करता है ।


(iii) ऋणपत्र, ऋण का एक लिखित प्रमाण है ।


(iv) अंशों का हरण करने से पूर्व उसकी सूचना देना जरूरी अंशधारी है ।


(v) प्रतिभूति प्रीमियम विनियोग प्रकृति का लाभ है ।


(vi) प्राप्ति-भुगतान खाता गैर व्यवहारों का सारांश है ।


(vii) आय-व्यय खाता एक नाममात्र खाता है ।


 


Answer:


(i) जमा


(ii) वित्तीय विवरण


(iii) प्रमाण


(iv) जरूरी अंशधारी


(v) विनियोग


(vi) गैर


(vii) नाममात्र


प्रश्न 4 . एक शब्द / वाक्य में उत्तर दीजिए :


(i) आय-व्यय खाता किस खाते की सहायता से बनाया जाता है?

उत्तर => प्राप्ति भुगतान

(ii) कंपनी के लाभ हानि को अनुसूची के अनुसार कौन से शीर्षक में दिखाया जाता है?

उत्तर =>  3 तीन

(iii) कुल लागत, कुल विक्रय के बराबर कहाँ होती है?

उत्तर => लाभ

(iv) ऋणपत्र का प्रतिफल क्या कहलाता है ?

उत्तर => ब्याज (लाभांश)

(v) पुराने और नये अनुपात का अंतर क्या कहलाता है ?

उत्तर => ब्याज का अनुपात

(vi) ख्याति के मूल्यांकन का आधार क्या है ?

उत्तर => ब्याज का अनुपात

(vii) कौन सी ख्याति हमेशा बदलती रहती है ?

उत्तर => चूहे के स्वभाव वाली

 


Answer:


(i) प्राप्ति भुगतान


(ii) 3


(iii) लाभ  


(iv) ब्याज (लाभांश)


(v) ब्याज का अनुपात


(vi) ब्याज का अनुपात


(vii) चूहे के स्वभाव वाली


प्रश्न 5 . सत्य / असत्य लिखिए :


(i) कंपनी के चिट्ठे में अधिकृत पूंजी को दर्शन की आवश्यकता नहीं होती है ।

असत्य

(ii) वित्तीय विश्लेषण केवल लेनदारों द्वारा प्रयोग में लाए जाते हैं ।

असत्य

(iii) तुलनात्मक विवरण क्षैतिज विश्लेषण का एक रूप है ।

सत्य

(iv बंधक ऋणपत्र सुरक्षित ऋणपत्र कहलाते हैं।

सत्य

(v) अंशों के समर्पण का अधिकार अंशधारी का होता है ।

असत्य

(vi) साझेदारी अनुबंध सदैव लिखित होता है ।

असत्य

 


Answer:


(i) असत्य


(ii) असत्य


(iii) सत्य


(iv) सत्य


(v) असत्य


(vi) असत्य

केसे देखें अपना result और कितने number पर पास होगे

 MP BOARD 10th and 12th Results 2022: ऐसे चेक करें पर‍िणाम 1. पर‍िणाम (Madhya Pradesh Board class 10th and 12th exam results 2022) देखने  के...